DECNET

Your Ad Here

Monday, July 28, 2008

Dil Se...




ज़िन्दगी से हमने कभी कुछ चाहा ही नही
चाहा जिसे भी कभी पाया ही नही
जिसे पाया उसे कुछ यूं खो दिया
जैसे ज़िन्दगी मे कभी कोई आया ही नही

अपने हिस्से की जिन्दगी तो हम बहुत जी चुके
अब तो बस धडकनो का लिहाज करता है
खफा है इन दुनिया वालो से
जो आखिरी सांस पे भी ऐतराज करता है
मेरे टुटे हुए दिल को कोई शायरी कहे तो कोई गम नही
दर्द तो तब होता है जब कोई वाह वाह करता है

आज हम बिछडे है तो कितने रंगीले हो गये
मेरी आंखे सुर्ख तेरे हाथ पीले हो गये
कब की पत्त्थर हो चुकी थी आंखे मगर
छू के देखा तो मेरे हाथ गीले हो गये

YUN IS TARAH SE JIYE KE KISI KO KHABAR NA THI HAMARI KHABAR THI JIN
KO UNHONE KABHI KHABAR NA LI HAMARi

मेरी दोस्ती के गुलो को जब जब चुभ जाओगे तुम
महक से उसकी मधहोश हो जाओगे तुम
मै तो वो शक्स हूँ दोस्त
हकीकत मे जिसे भूल जाओगे तुम

आज दिल पूछ बैठा
अपनी ही तस्वीर से
तुने क्या पाया है
अपनी इस तक़दीर से
आपकी तस्वीर दिल के आईने को दिखाई
और कहा ऐसा दोस्त पाया है
दुनियाँ की भीड मे

दुआ करते है हम सर झुकाये
ए दोस्त तू अपनी मन्ज़िल को पाये
अगर कभी तेरी राहो मे अंधेरा आये
तो रोशनी के लिये खुदा हमे जलाये

अंधेरे मे तुम्हारे हाथ का चिराग हूँ
तुफानो मे तुम्हारे कश्ती का साहिल हूँ
ए तन्हा दिल तू कुछ भी कर ले
लकिन मै हमेशा तेरे दिल के पास हूँ

यूं तो ज़्यादा नही बस इतनी सी ख्वाहिश है
एक प्यार भरी दोस्ती की फरमाईश है
माफ करना जो हमारी ये भुल है
एहसान आपका होगा जो हमारी दोस्ती कबूल है

चले गये है कुछ पल के लिये
मगर करीब है हर पल के लिये
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिये
जब हो चुकी है दोस्ती हर पल के लिये

जीने की नई अदा दी है
खुश रहने की उसने दुआ दी है
ए खुदा उसे सारा जहाँ देना
जिस दोस्त ने अपने दिल मे थोडी सी जगह दी है

इंसान जब इस जहाँ मे आया उसके पास गम था
और जब इस जहाँ से गया तौ उसके पास गम था
खुशी उसने जिस लम्हे को समझा ए रब
दर-अस्ल तब उसके गम का एहसास कम था

हर कोई साथ हो ये ज़रूरी नही होता
जगह तो दिल मे बनाई जाती है
पास हो कर भी दोस्ती इतनी अटूट नही होती
जितनी के दूर रहकर निभाई जाती है

आज एहसास के दामन मे गिरा के देखो
दोस्ती कितनी सच्ची है दिल लगा के देखो
आपको भूल कर क्या होगी दिल की हालत
किसी आईने पर पत्त्थर गिरा के देखो

याद आये कभी तो आंखे बंद मत करना
हम ना मिले तो कभी गम मत करना
ये जरूरी नही की हम हमेशा साथ रहे
पर दोस्ती का एहसास कभी कम मत करना

तुम हो तो मुझे सब सिलसिले अच्छे लगते है
मुझे तुम्हारी दोस्ती के हर गिले अच्छे लगते है
बहुत दूर तक जाना पर लौट भी आना
मुझे तुमसे तुम्ही तक फासले अच्छे लगते है

लम्हा लम्हा आपके होंठो पर मुस्कान रहे
हर गम से आप अंजान रहे
जिसके साथ से महक उठे आपकी ज़िन्दगी
हमेशा आप के पास वोहि इन्सान रहे

दोस्त शब्द नही जो कहा जाये
जिस्म नही जो फना हो जाये
सफर नही जो मुकाम पाये
ये वो एहसास है जिसके लिये
अगर जिया जाये तो
ज़िन्दगी कम पड जाये

एक अलग पहचान बनाने की आदत है
ज़ख्म हो जितना गहरा मुझे उतना मुस्कुराने की आदत है
हम सब कुछ भुला देते है दोस्ती मे
क्योकि हमे दोस्ती निभाने की आदत है

ये दुनियाँ वाले भी अजीब होते है
कभी दूर तो कभी करीब होते है
दर्द ना बताओ हमे कायर कहते है
और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है

महफिल मे कुछ तो सुनाना पडता है,
गम छुपाकर भी मुस्कुराना पडता है,
कभी हम भी आपके दोस्त थे,
आजकल ये भी याद हमे दिलाना पडता है

मुस्कुराना ही खुशी नही होती
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नही होती
खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पडता है दोस्तो का
क्योकि दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती

कभी याद आये तो एक बार कहना
कभी आंसु बनके इन आंखो से बहना
दोस्त नही सही तो अजनबी ही रहना
पर कभी अलविदा ना कहना

शायद फुरसत नही है रुठने-मनाने की,
निगाहे बदल गयी है अपने और बेगानो की,
पर तुम ना छोडना हाथ दोस्ती का,
वरना तम्मना ना रहेगी दोस्त बनाने की

वक़्त बहुत कम बचा है साथ बिताने मे,
इसे ना गवाना रुठाने मनाने मे,
रिश्ता तो हमने बांध लिया है,
बस साथ दे देना इसे निभाने मे.

दिल मे आपकी कही हर बात रहेगी,
जगह छोटी है मगर आबाद रहेगी,
चाहे हम भुलादे ज़माने को,
पर आपकी दोस्ती हमेशा याद रहेगी

तेरी बेखुदी को भी रुतबा दिया हमने,
प्यार का हर फर्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचो की हम भुल गये तुम्हे,
आज भी सबसे पहले तुम्हे याद किया हमने

गुजरते लम्हो मे सदियाँ तलाश करता हूँ
ये मेरी प्यास है की नदियाँ तलाश करता हूँ
यहाँ तो लोग ढूंढते है खूबियाँ अपनी
मै तो यहाँ अपनी कमियाँ तलाश करता हूँ

तुझसे दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तेरे ही ख्यालो मे,
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया.

सिर्फ रिश्तो के बंधन को विश्वास नही कहते,
हर आंसू को जज़्बात नही कहते,
किस्मत से मिलते है दोस्त ज़िन्दगी मे,
इसलिये दोस्ती को इत्तेफाक़ नही कहते.

मुश्किलो से घबरा के अब जीना नही चाहते,
दुर तुम से होके अब रहना नही चाहते,
यूं तो दोस्त बहुत बने इस ज़िन्दगी मे,
पर आप जैसे दोस्त को खोना नही चाहते.

रुलाकर हमे वो खुश हो जायेंगे,
साथ मे नही तो जाने के बाद मुस्कुरायेंगे,
दुआ है खुदा से उन्हे दर्द ना देना,
हम तो सह गये पर वो टुट जायेंगे

इन अंधेरो के लिये कुछ अफताब मांग़े है,
दुआ मे हमने दोस्त कुछ खास मांगे है,
जब भी मांगा कुछ रब से,
तो तेरे लिये दोस्त खुशियो के पल बेहिसाब मांगे है

दोस्त होते नही भुल जाने के लिये,
ज़िन्दगी मिलती है दोस्त बनाने के लिये,
हमसे दोस्ती रखेगा तो इतनी खुशी देंगे,
के वक़्त ही नही मिलेगा आंसू बहाने के लिये.

बेशक कुछ वक़्त का इन्तेज़ार मिला हमको,
पर खुदा से बढकर दोस्त मिला हमको
ना रही किसी जनत की तम्मना,
ए दोस्त तेरी दोस्ती से इतना प्यार मिला हमको!!

दोस्त तेरी दोस्ती याद आयेगी तेरे जाने के बाद,
किसको हम अपना कहेंग़े इस ज़माने मे यार.
कुछ देर ठहरजा हम भी साथ चलेंगे,
कदम से कदम मिला कर तेरे साथ जियेंग़े और साथ मरेंग़े.

कोई किसी का सहरा नही बनता,
कोई किसी का किनारा नही बनता,
बस रह जाते है हसरते दिल मे,
कोई समझने वाला हमारा नही बनता

तेरी दोस्ती की तारिफ ज़ुबान पे आने लगी,
तुमसे दोस्ती की और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये मेरी दोस्ती थी या तेरी अच्छाई,
के मेरी हर सांस से तेरे लिये दुआ आने लगे

करके दोस्ती, हम दोस्तो को नही भुलाते....
ज़िन्दगी भर हम दोस्ती है निभाते....
ना तुम्हे हो बटवारे का एहसास....
इसलिए अब हम नये दोस्त नही बनाते.

कोई सपनो से शुरु करे..
कोई अपनो से शुरू करे..
कोई शिकवा कोई गम ना रह जाये..
आओ यारो आज इस दिन की शुरुआत,
अपने दोस्तो की मुस्कान से करे..

ये दोस्त चिराग है इसे जलाये रखना,
ये दोस्त गुल है इसे खिलाये रखना,
हम रहे ना रहे इस जहाँ मे,
बस हमारी याद दिल मे बसाये रखना.....

जो राज मैने दोस्ती मे पा लिया
जिसका गम सीने से लगा लिया,
कोई ना मिला गम दास्ता सुनने को मेरी
आईना सामने रखा उसी को सुना दिया..........

विश्वास की एक डोर है दोस्ती,
बेताब दिल की मजबूरी है दोस्ती,
ना मानो तो कुछ नही है दोस्ती,
मानो तो खुदा की भी कमजोरी है दोस्ती.

रिश्तो की ये दुनियाँ है निराली,
सब रिश्तो से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आंसू भी आंखो मे हमारे,
अगर आ जाये मुस्कान होठो पे तुम्हारी

खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया,
दोस्तो के लिये दोस्ती का रिशता बनाया,
पर दोस्ती रहेगी उसी की कायम,
जिसने दोस्ती को दिल से निभाया

दोस्ती से प्यार आज प्यार सरमाया है,
तेरी चाहत ने कुछ ऐसा गज़ब धाया है,
खुदा से क्या तुझे मांगू,
वो तो खुद आज मुझसे,
तुझ जैसा दोस्त मांगने आया है

किसी को आंखो मे बसा के देखा था
किसी को दिल मे बिठा के देखा था
अब तक थामे नही है मेरे आंसू
बस एक बार मुस्कुराके देखा था.

लिखते राहा करो अपने दिल का हाल,
हम सब जानते है,
हमारी मजबूरी को समझो यार,
हम तुम्हे दिलो जान से अपना दोस्त मानते है.

आप हमारे नही है
फिर भी हम आप को अपना मानते है
अजनभी होते होये भी आपको दिल से जानते है
इतना प्यारा है ये बंधन जिसे हम प्यार मानते है

उनसे दुर जाने का इरादा ना था
साथ रहने का भी वादा ना था
वो याद ना करेंगे ये जानते थे हम
पर इतनी जल्दी भुल जायेंगे ये अंदाज़ा ना था

उतर के देखो मेरी दोस्ती की गहराई मे
सोचना मेरे बारे मे रात की तन्हाई मे
अगर हो जाये मेरी दोस्ती का एहसास तुझे
मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी परछाई मे

चाँद तो निकला है मगर ये रात नही पहली सी
ये मुलाक़ात, मुलाक़ात नही पहली सी
रंज कुछ कम तो हुआ आज तेरे मिलने से
ये अलग बात के ये बात नही पहली सी

हर फूल की अजब कहानी है
चुप रहना भी प्यार की निशानी है
कही कोई ज़ख्म नही
फिर भी क्यो दर्द का एहसास है
लगता है दिल का एक टुकडा
आज भी उनके पास है

वफाओ मे मेरी इतना असर तो आये
जिन्हे ढूंढती है नज़रे वो नज़र तो आये
हम आ जायेंगे पलक झुखाने से पहले
तुमने याद किया ये खबर तो आये

वो बडे आराम से पानी की बूंदे कह गये
मुझसे पुछो इन आंसुओ मे मेरा क्या बह गया
उम्मीद थी हमे उनसे कितनी
पर ये दिल तो कल भी तन्हा था आज भी तन्हा रह गया

कब टुट जाये कसम ही तो है
कब बदल जाये नज़र ही तो है
कभी किसी के साथ की आदत मत डालो
कब बिछड जाये ज़िन्दगी ही तो है

चाहकर भी जुदा ना रह सकोगे
रुठ कर अभी खफा ना रह सकोगे
हम दोस्ती ही कुछ ऐसे निभायेंगे
आप हमारे बिना एक पल भी ना रह सकोगे

ज़िन्दगी एक चाहत का सिलसिला है
कोई मिल जाता है, कोई बिछड जाता है
जिसे मांगते है हम अपनी दुआओ मे
वो किसी को बिना मांगे मिल जाता है

प्यार वो हमको बेपनाह कर गये
फिर ज़िन्दगी मे हमको तन्हा कर गये
चाहत थी उसके इन्तेज़ार मे फनाह होने की
मगर वो लौट कर आने को भी मना कर गये

खुदा करे की हिफाज़त हो तेरे अश्को की
फर्शे गुल पर कोई क़तरा-ए-गुहार ना मिले
सजा के रखे तुझे दिल मे इस तरह से कोई
बुरी निगाह को तेरी कोई खबर ना मिले

जीवन मे कभी उदास मत होना
कभी किसी बात से निराश मत होना
जीवन एक संघर्ष है चलता ही रहेगा
कभी अपने जीने का अंदाज़ मत खोना

दुर रहकर करीब रहने की आदत है
याद बनकर आंखो से बहने की आदत है
करीब ना होते हुए भी करीब पाओगे
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है

मेहफिल मे ना सही
तन्हाई मे तो याद करोगे
कभी तो उस खुदा से फरियाद करोगे
ना मिला है ना मिलेगा मेरे जैसा दोस्त
कभी तो इस बात पर नाज़ करोगे

मिलके बिछडना दस्तूर है ज़िन्दगी का
एक यही किस्सा मश्हुर है ज़िन्दगी का
बीते हुए पल कभी लौट कर नही आते
यही सबसे बडा कसूर है ज़िन्दगी का

आज हम है कल हमारी यादे होंगी
जब हम ना होंगे तब हमारी बाते होंगी
कभी पलटोग़े ज़िन्दगी के ये पन्ने
तो शायद आपकी आंखो से भी बरसाते होंग़ी

ए एस.एम.एस जाके उसको "हलो" कहना,
स्माईल करे तो "सो स्वीट" कहना,
डिलिट करे तो "सोरी" कहना,
ओर पढने के बाद अगर मुझे मिस करे तो "सेम २ यूं" कहना

सच्ची मोहब्बत बेज़ुबान होती है
ये तो आंखो से ब्यान होती है
प्यार मे दर्द भी मिले तो क्या घबराना
दर्द मे ही तो अपने और पराओ की पहचान होती है

ना जाने हमसे क्या चाहती है दुनियाँ,
हमे रुलाकर खुशियाँ मनाती है दुनिया,
हम तो खुशी मे भी आंसु बहाते है,
जाने क्यो हमारे आंसुओ का मतलब नही समझती ये दुनियाँ

रिश्तो की किताब का कवर है दोस्ती,
दोस्ती से बनी है हमारी हस्ती,
खून के रिश्तो की बात आप करते है,
हमारे लिये तो ज़िन्दगी है आप की दोस्ती

ज़िंदगी मे सिर्फ गम हमारे हैं,
हर बाज़ी जीत के हारे हैं,
ये जो मेरी झोली मे पत्थर हैं,
सब मेरे चाहने वालों ने मारे हैं.

माना भूलना हमारी आदत ही सही'
पर आप को भुल पाना हमारे बस मे नही,
दिल चाहे अज़मा कर देख ले,
हम जीना भुल गये पर आप को नही

जब कोई पैगाम दिये नही जाते,
जब कोई नगमे पढे नही जाते,
यू मत समझना हम भूल गये आपको,
ख्याल तो आते है, बस लफ्ज़ जोड नही पाते...

जब आंख मे नमी सी होती है,
दिल मे किसी की कमी होती है,
जब आंख झुक जाये तो नमी सुख जाये,
पर कोई ये तो बताये कैसे दिल का दुख जाये.

BY-SATYN

No comments:

Blogger Template by Blogcrowds